दीपिका, शाहरुख संग करना काम करना चाहते हैं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैजू

Deepika and Shahrukh want to work with Tick Talk star Mr. Faizu
दीपिका, शाहरुख संग करना काम करना चाहते हैं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैजू
दीपिका, शाहरुख संग करना काम करना चाहते हैं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैजू

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर टिक टॉक स्टार फैजल शेख आने वाले समय में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संग काम करने की चाह रखते हैं।

फैजल ने आईएएनएस को बताया, फिल्मों में काम करने की शुरुआत करने के साथ ही साथ मैं एक वीडियो के लिए शाहरुख खान सर और दीपिका पादुकोण मैम के साथ जुड़ना चाहता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

इंटरनेट सनसनी बनने से पहले फैजल एक सेल्स मैन के तौर पर काम कर चुके हैं। ऐसे में उनका मानना है कि उनकी सफलता के पीछे कोई शॉर्टकट नहीं है।

फैजल ने इस बारे में आगे बताया, वीडियो बनाने के इस सफर की शुरूआत आज से करीब तीन-चार साल पहले हुई। मैं उस वक्त कॉलेज में था और साथ ही साथ कपड़ों की एक दुकान में एक सेल्स मैन का भी काम करता था। मैं सुबह कॉलेज जाता था और शाम में काम करता था। उस वक्त डबस्मैश और म्यूजिकली (टिक टॉक का पिछला संस्करण) ट्रेंड में थे, इसलिए जब कभी मुझे समय मिलता था, मैं उन ऐप्स पर वीडियो बनाया करता था। मुझे अभी भी याद है कि मेरे पहले वीडियो को मुश्किल से ही लाइक मिले थे। मैंने धीरे-धीरे सुधार लाया और अपनी एक जगह बनाई।

आज के समय में फैजल को टिक टॉक पर दो करोड़ सत्तर लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

नए गीत बेवफाई के म्यूजिक वीडियो में अपनी परफॉर्मेंस के चलते फैजल को आजकल खूब सराहना मिल रही है।

गीत को टी-सीरीज पर जारी किया गया।

Created On :   6 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story