दीपिका ने पति रणवीर को अपने यूनिवर्स का केंद्र बताया

Deepika calls husband Ranveer the center of her universe
दीपिका ने पति रणवीर को अपने यूनिवर्स का केंद्र बताया
दीपिका ने पति रणवीर को अपने यूनिवर्स का केंद्र बताया
हाईलाइट
  • दीपिका ने पति रणवीर को अपने यूनिवर्स का केंद्र बताया

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेता, पति रणवीर सिंह को अपने यूनिवर्स का केंद्र कहा है। रणवीर सोमवार को 35 साल के हो गए।

दीपिका ने एक श्वेत-स्याम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दंपति शैम्पेन ग्लास हाथ में थामे हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ दीपिका ने एक प्यारा-सा नोट लिखा।

उन्होंने लिखा, मेरी जिंदगी की रोशनी। मेरे यूनिवर्स का केंद्र। मैं तुम्हारे लिए अच्छी सेहत और मन की शांति की कामना करती हूं। बाकी चीजें मैं तुम्हें अकेले में बताऊंगी। तुम्हें प्यार।

दीपिका और रणवीर ने 2012 में गोलियों की रासलीला राम-लीला की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी।

दोनों ने 2018 में इटली के खबूसूरत लेक कोमो में शादी रचाई।

रणवीर और दीपिका आगामी फिल्म 83 में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

Created On :   7 July 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story