विवादों के बीच 'दीपिका' के लिए अच्छी खबर, 'पद्मावत' ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई 

deepika film Padmavat earns 5 crore by Paid preview before release
विवादों के बीच 'दीपिका' के लिए अच्छी खबर, 'पद्मावत' ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई 
विवादों के बीच 'दीपिका' के लिए अच्छी खबर, 'पद्मावत' ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म 4 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। शूटिंग से लेकर रिलीज तक फिल्म के साथ काफी कुछ बुरा घटा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के दौरान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर आई है। फिल्म ने रिलीज से पहले यानी पेड प्रीव्यू में शानदार कमाई की है।
 


बता दे कि बुधवार को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से पहले पूरे देश में पेड प्रीव्यू रखे थे, जिसमें फिल्म की अच्छी कमाई हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी दी कि फिल्म ने बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू शो से 5 करोड़ रुपए बटोरे हैं। 

 


Image result for deepika padukone


बता दें कि लगातार विरोध के बाद फिल्म रिलीज पर चार राज्यों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी थी। जिसके खिलाफ निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर SC ने पूरे देश में फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया था। साथ ही सरकार को सुरक्षा बनाए रखने की बात कही थी। वहीं बुधवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने चार राज्य गोवा, गुजरात, एमपी और राजस्थान में फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया था।   


Image result for padmavat


गौरतलब है कि "पद्मावत" फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रहीं है तो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह निभा रहे हैं। कई क्षत्रिय संगठन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ही विरोध कर रहे हैं। क्षत्रिय संगठन का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती की गाथा से छेड़छाड़ की गई है और वे इसे रिलीज नहीं होने देंगे। "पद्मावती" फिल्म को लेकर कई नेता भी इसका विरोध कर चुके हैं।

Created On :   25 Jan 2018 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story