विवादों के बीच 'दीपिका' के लिए अच्छी खबर, 'पद्मावत' ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म 4 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। शूटिंग से लेकर रिलीज तक फिल्म के साथ काफी कुछ बुरा घटा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के दौरान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर आई है। फिल्म ने रिलीज से पहले यानी पेड प्रीव्यू में शानदार कमाई की है।
Despite challenges and extremely limited preview shows [which commenced in evening], #Padmaavat collects ₹ 5 cr in previews screenings on Wed.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2018
बता दे कि बुधवार को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से पहले पूरे देश में पेड प्रीव्यू रखे थे, जिसमें फिल्म की अच्छी कमाई हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी दी कि फिल्म ने बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू शो से 5 करोड़ रुपए बटोरे हैं।
बता दें कि लगातार विरोध के बाद फिल्म रिलीज पर चार राज्यों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी थी। जिसके खिलाफ निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर SC ने पूरे देश में फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया था। साथ ही सरकार को सुरक्षा बनाए रखने की बात कही थी। वहीं बुधवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने चार राज्य गोवा, गुजरात, एमपी और राजस्थान में फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि "पद्मावत" फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रहीं है तो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह निभा रहे हैं। कई क्षत्रिय संगठन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ही विरोध कर रहे हैं। क्षत्रिय संगठन का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती की गाथा से छेड़छाड़ की गई है और वे इसे रिलीज नहीं होने देंगे। "पद्मावती" फिल्म को लेकर कई नेता भी इसका विरोध कर चुके हैं।
Created On :   25 Jan 2018 7:14 PM IST