दुनिया की सबसे हॉटेस्ट महिला बनी दीपिका
टीम डिजिटल, मुम्बई. दुनिया की टॉप-100 हॉट महिलाओं में दीपिका ने नंबर वन पर जगह बनाई है. इस लिस्ट में एमा वाटसन. एमा स्टोन, डकोटा जॉनसन, केंडल जेनर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा आदि के भी नाम शामिल हैं. दरअसल, मैक्सिम पत्रिका द्वारा दुनियाभर की सबसे हॉट 100 महिलाओं की सूची जारी की गई। जिसमें दीपिका पादुकोण को सबसे हॉटेस्ट महिला चुना गया है.
खबर है की दीपिका मैक्सिम मैगजीन के कवर फोटो में आगामी जून/जुलाई के स्पेशल इश्यू पर नजर आएगी.मैक्सिम के कवर पर दीपिका ने स्वप्निल शिंदे का डिजाइन व्हाइट जैकेट और हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहनी है. रेड लिपस्टिक के साथ दीपिका बालों को गीले किए हुए है.
इस सर्वे का रिजल्ट ट्वीट करते हुए मैक्सिम ने लिखा, '10 लाख वोटों के बाद यह है इस लिस्ट के आने के बाद हमारी नंबर वन हॉट वुमन'...दीपिका पादुकोण. अपने दर्शकों को दीपिका तरह तरह के नये और दिलचस्प लुक देकर लुभाती आ रही है. अभी हाल ही हुए कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस से काफी सुर्खियां बटोरीं थी.
Created On :   4 Jun 2017 3:46 PM IST