- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Deepika Padukone likes these South actors, wants to work with SS Rajamouli
बॉलीवुड: दीपिका पादुकोण को पसंद हैं साउथ के ये एक्टर्स, एसएस राजामौली के साथ करना चाहती हैं काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की गलैमरस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म आई उनकी फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन में बिजी चल रहीं हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, एक्ट्रेस ने एक्टर्स और निर्देशकों की एक लिस्ट का खुलासा किया जिनके साथ वह आने वाले समय में काम करना चाहती हैं। दीपिका की इस लिस्ट शामिल हैं साउथ के सुपरस्टार।
दीपिका की लिस्ट में अल्लू अर्जुन
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका साउथ के दो एक्टर्स की दीवानी हैं, एक न्यूज पोर्टल से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन उनके फेवरेट सुपरस्टार हैं, और वह आने वाले समय में उनके साथ काम भी करना चाहेंगी। इसके अलावा, उन्होंने अपनी लिस्ट से फेवरेट निर्देशकों के बारे में बात की। दीपिका ने खुलासा किया कि वह अयान मुखर्जी के साथ काम करना पसंद करेंगी, हालंकि वह इससे पहले उनके साथ 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साउथ के जाने माने निर्देशक एसएस राजामौली के साथ भी काम करने की इच्छा जताई है।
प्रभास के साथ आएंगी नजर
दीपिका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रूपांतरण में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगी, इससे पहले पीकू में वह उनके साथ नजर आ चुंकी हैं। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका के साथ ऋषि कपूर नजर आने वाले थे, लेकिन दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद, निर्माताओं ने उनके बिग बी को चुना। वहीं दीपिका मिस्टर बच्चन के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करेंगी।
दीपिका सिद्धार्थ आनंद की आने वाली फिल्मों में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' में नजर आएंगी और दूलरी तरफ ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' का भी हिस्सा बनेंगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
तेलुगु ब्लॉकबस्टर का क्रेज: डीजे ब्रावो ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा के श्रीवल्ली गाने पर डांस किया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर: डेविड वार्नर ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के गाने पर किया डांस
गहराइयां: दीपिका की फिल्म के ट्रेलर पर रणवीर ने किया मजेदार कमेंट
मशहूर ट्रैक को किया कोरियोग्राफ: जब पंडित बिरजू महाराज ने माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण को सिखाया कथक