दीपिका-रणवीर के kiss ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Deepika-Ranvir kissing photo getting viral on social media
दीपिका-रणवीर के kiss ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
दीपिका-रणवीर के kiss ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के लव बर्ड्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं हैं। जब भी दोनों के बीच खटपट की खबरें आती हैं तो दोनों पब्लिकली सामने आते हैं और दुनिया को अपना प्यार दिखा देते हैं। 

हाल ही में दोनो का एक ब्‍लैक ऐंड वाइट फोटो लीक हुआ है, जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के इस हॉट कपल का ये फोटो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। हलांकि रणवीर के लुक को देख कर लग रहा है कि ये फोटो पुराना है। फोटो लीक होने के बाद से फैन्स खुश हैं और लगातार इस पर अच्छे कमेंट्स और लाइक आ रहे हैं।

फिलहाल ये जोड़ी एक बार भंसाली की फिल्‍म "पद्मावती" में नजर आने वाली है। इस फिल्‍म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पद्मावती का किरदार निभा रहीं है।फिल्म में रणवीर-दीपिका के साथ-साथ शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।इससे पहले ये जोड़ी भंसाली के साथ "रामलीला" और "बाजीराव मस्‍तानी" में नजर आ चुकी है। 
 

Created On :   18 Aug 2017 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story