दीपिका ने फिल्म पीकू की 5वीं सालगिरह पर इरफान को याद किया

Deepika remembers Irrfan on the 5th anniversary of the film Piku
दीपिका ने फिल्म पीकू की 5वीं सालगिरह पर इरफान को याद किया
दीपिका ने फिल्म पीकू की 5वीं सालगिरह पर इरफान को याद किया

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। दीपिका पादुकोण ने फिल्म पीकू की पांचवीं वर्षगांठ पर अपने दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को याद किया, जिनका 29 अप्रैल को निधन हो गया।

पीकू 8 मई, 2015 को रिलीज हुई थी। शुक्रवार को दीपिका ने फिल्म की शूटिंग से एक संदेश फेसबुक पर साझा किया। फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी और निर्देशक शूजीत सिरकार को टैग करते हुए अभिनेत्री ने फिल्म पीकू से लम्हे गुजर गीत साझा किया।

संदेश के अंत में उन्होंने लिखा, रेस्ट इन पीस माई डियर फ्रेंड पीकू।

फिल्म पीकू बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही, और फिल्म 3 नेशनल अवार्ड भी जीती। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में बच्चन और बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर और बेस्ट डॉयलाग के लिए जूही चतुर्वेदी को अवार्ड मिला।

 

Created On :   8 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story