स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में दीपिका, सारा ने खींचा सबका ध्यान
मुंबई, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। बात जब रेड कार्पेट लुक की आती है तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अच्छे से पता होता है कि उन्हें अपनी छाप कैसे छोड़नी है। हाल ही में मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कलाकार अपने सर्वश्रेष्ठ परिधान में दिखे।
आयोजन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने काले रंग का शॉल्डर गाउन पहन रखा था। वहीं उनकी नई हेयरस्टाइल भी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी, जबकि अभिनेत्री सारा अली खान सिल्वर रंग के ट्यूब ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं।
अनन्या ने प्लंगिंग नेक ब्लैक गाउन पहन रखा था, जिसमें वह किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही थीं। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने बन हेयरस्टाइल बनाया था। अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने इस कार्यक्रम के लिए गोल्डन रंग का गाउन चुना, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं। जबकि आलिया ने मल्टी कलर साड़ी के साथ चंकी ईयररिंग पहन रखे थे।
वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अन्य कालाकारों में कियारा आडवाणी, अंकिता लोखंडे, कृति सैनन, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, गुलशन देवैया, राधिका मदान, आयुष्मान खुराना, डायना पेंटी, चंकी पांडेय, कार्तिक आर्यन और यामी गौतम भी शामिल थे।
Created On :   9 Dec 2019 3:00 PM IST