दीपिका ने कच्चे आम को बताया सबसे बेहतर

Deepika told raw mango better
दीपिका ने कच्चे आम को बताया सबसे बेहतर
दीपिका ने कच्चे आम को बताया सबसे बेहतर

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका कच्चे आम के प्रति प्रेम साफ देखा जा सकता है।

फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर छपाक की अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर में कच्चे कटे आम से भरा एक प्लेट नजर आ रहा हैं, जिस पर लाल मिर्च छिड़का हुआ है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, तुम बस बाकी सभी चीजों की तुलना में सबसे अच्छे हो। किसी से भी बेहतर, जिससे मैं अभी तक मिली हूं।

इस पोस्ट पर अभी तक 42,6590 लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 3262 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद एक ब्लैक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने क्रमश हैशटैगऋषिकपूर और हैशटैगइरफानखान लिखा था।

Created On :   3 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story