निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी हास्यास्पद : ऋषि कपूर

Delay in hanging Nirbhaya convicts is ridiculous: Rishi Kapoor
निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी हास्यास्पद : ऋषि कपूर
निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी हास्यास्पद : ऋषि कपूर
हाईलाइट
  • निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी हास्यास्पद : ऋषि कपूर

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को आज फांसी दी जानी थी, लेकिन पिछले दो बार की तरह इस बार भी उनकी फांसी टल गई। इस बार दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, ऐसे में इन्हें फांसी नहीं दी जा सकती है।

इस तरह सजा के बार-बार टलने से जहां पूरा देश नाराज है, वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

उन्होंने ट्विटर पर अपनी मशहूर फिल्म दामिनी के एक संवाद का जिक्र करते हुए, इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऋषि ने ट्वीट किया, निर्भया मामला। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख-दामिनी। हास्यास्पद।

ऋषि कपूर अभिनीत इस फिल्म में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में कुछ मनचलों द्वारा एक नौकरानी (मीनाक्षी शेषाद्री द्वारा निभाया गया किरदार) के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है और उसे अपने साथ न्याय के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म में अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान सनी देओल इस संवाद को बोलते हुए नजर आते हैं।

Created On :   3 March 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story