सुपरहीरो बनकर कोरोनावायरस को हराना चाहती हैं डेमी रोज
लॉस एंजेलिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। मॉडल डेमी रोज का कहना है कि उनकी इच्छा एक सुपरहीरो बनने की है, ताकि वह कोरोनावायरस का मुंहतोड़ जवाब दे सकें।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमी सेल्फ-आइसोलेशन के इन दिनों का सदुपयोग इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों संग अपनी तस्वीरें और अपनी दैनिक गतिविधि को साझा करके कर रही हैं।
25 वर्षीय इस मॉडल ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट किया। इसमें एक रेड ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा था। आंखों में आईलाइनर के साथ उनके चेहरे पर ग्लैमरस मेकअप भी था।
कोविड-19 महामारी पर अपने विचारों को साझा करते हुए उन्होंने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, काश, मैं एक सुपरहीरो होती, ताकि मैं कोरोनावायरस को हरा सकती।
बीते सोमवार को डेमी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन के चलते घर में रहने के दौरान उन्हें बोरियत महसूस हो रही है।
Created On :   2 April 2020 2:01 PM IST