Kick 2 में इस बार सलमान के अपोजिट दिख सकती हैं दीपिका पादुकोण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान और उनकी फिल्मों के लेकर आए दिन कोई न कोई सरप्राइज फैंस को मिल रहे हैं। सल्लू मियां की फिल्म किक 2 को लेकर एक और खुलासा हुआ है। इस बार उनके अपोजिट फिल्म में जैकलीन नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण नजर आ सकती है। साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन हाउस ने अगले साल क्रिसमस के मौके पर ‘किक 2’ के आने की घोषणा की है। बता दें कि सलमान की दो बड़ी फिल्में 2019 में रिलीज होंगी। हालांकि अभी फाइनल नहीं हुआ है कि फिल्म में दीपिका हैं या नहीं निर्माता अभी विचार कर रहे हैं।
6 बार सलमान के साथ काम करने से किया इंकार
बता दें कि दीपिका इससे पहले सलमान खान के साथ काम करने को 6 बार मना कर चुकी हैं। अगर वह काम करने को तैयार होती हैं तो पहली बार ये जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। दीपिका पादुकोण ने एक बार सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, लेकिन जब उनके पास सुलतान का ऑफर आया तो दीपिका ने साफ इंकार कर दिया। वहीं करण जौहर की शुद्धि में भी उनके सलमान खान के साथ दिखने को लेकर चर्चा थी, इसी बीच उन्होंने भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी को चुना।
#DevilIsBack: एक बार फिर से सलमान दिल में आएंगे समझ में नहीं
नाडियावाला चाहते हैं नई हीरोइन
शायद आपको मालूम न हो लेकिन दीपिका की डेब्यू फिल्म में सलमान खान के साथ होने वाली थी, लेकिन उन्होंने उस समय भी किसी कारण से मना कर दिया था। हाल ही में दीपिका सलमान खान के शो बिग बॉस पर फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में आईं थी, जहां उन्होंने भाईजान के साथ जमकर मस्ती की। किक 2 के निर्देशक साजिद नाडियावाला भी यही चाहते हैं कि सलमान के अपोजिट इस बार कोई ऐसी एक्ट्रेस होनी चाहिए जिसने उनके साथ कभी काम न किया हो। अब देखना यह होगी कि अगर दीपिका इस फिल्म के लिए हां करती हैं तो उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ क्या कमाल करती हैं।
Created On :   12 Feb 2018 3:38 PM IST