मिलिंद पर एफआरआई मामले में देवैया ने ली चुटकी

Devaiya took a pinch on Milind in the FRI case
मिलिंद पर एफआरआई मामले में देवैया ने ली चुटकी
मिलिंद पर एफआरआई मामले में देवैया ने ली चुटकी
हाईलाइट
  • मिलिंद पर एफआरआई मामले में देवैया ने ली चुटकी

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अश्लीलता को लेकर मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अभिनेता गुलशन देवैया ने गोवा पुलिस पर चुटकी ली है।

अपने असत्यापित ट्विटर अकांउट से देवैया ने लिखा है कि गोवा पुलिस मिलिंद सोमन से खुद को ढककर कुम्भ मेले का इंतजार करने को कह रही है।

साउथ गोवा की पुलिस ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर शुक्रवार को मिलिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। यह सब कुछ उनके द्वारा अपने 55वें साल के जन्मदिन पर शेयर की गई एक तस्वीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वह गोवा के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी सेक्शन की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   7 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story