'टोटल धमाल' में धमाल करते नजर आऐंगे अजय
टीम डिजिटल,मुबई. अजय देवगन 20 सालों के बाद निर्देशक इंद्र कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं. ‘धमाल’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन, इंद्र कुमार के साथ काम करेंगे. फिल्म ‘टोटल धमाल’ में संजय दत्त ने काम करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं एडल्ट कॉमेडी में काम नहीं करना चाहता.’ उन्होंने इंद्र कुमार की इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.हालांकि इंद्र कुमार ने उन्हें कहा था कि उनकी फिल्म थोड़ी सी भी एडल्ट नहीं है, फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है.
खैर, अब संजय दत्त के मना करने के बाद इस फिल्म में उनकी जगह अजय देवगन ने ले ली है. अजय अब इंद्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में काम करते दिखाई देंगे. इस फिल्म में न तो संजय दत्त होंगे और न ही रितेश देशमुख. अजय देवगन के फिल्म में काम करने को लेकर निर्देशक इंद्र कुमार ने कहा कि, ‘अजय देवगन के साथ मैंने ‘इश्क’ जैसी हिट फिल्म दी है. आज 20 साल बाद हम फिर से जुड़े हैं. उम्मीद है कि हमारी जोड़ी फिर से हिट साबित होगी. हम इस फिल्म से दर्शकों को बस फुल ऑन एंटरटेनमेंट देना चाहते हैं.’
Created On :   7 Jun 2017 4:52 PM IST