देवी : श्रुति ने साझा किए अपने अनुभव

Devi: Shruti shared her experiences
देवी : श्रुति ने साझा किए अपने अनुभव
देवी : श्रुति ने साझा किए अपने अनुभव
हाईलाइट
  • देवी : श्रुति ने साझा किए अपने अनुभव

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ने लघु फिल्म देवी में प्यारी महिलाओं संग काम करने के अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए हैं।

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काजोल, नीना कुलकर्णी, यशस्विनी दायमा और शिवानी रघुवंशी जैसी फिल्म में शामिल अभिनेत्रियों संग नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, हैशटैगदेवी का हिस्सा बनने का अनुभव बेहद यादगार है और यह काफी समृद्धशाली रहा है। मेरा मानना है कि महिलाओं के बीच का अटूट रिश्ता बेहद मजबूत होता है और यह बेहद आवश्यक भी है और इसके साथ ही मैंने इन प्यारी महिलाओं के लिए कुछ लिखने का भी सोचा है।

वह आगे लिखती हैं, इस तस्वीर में नेहा धूपिया की कमीं खल रही है, लेकिन चीजों के प्रति उनकी उर्जा और प्रगतिशील दृष्टिकोण मुझे काफी पसंद है। शिवानी रघुवंशी बेहद प्यारी हैं और उनमें एक ठहराव है, पहली बार तुम्हें एक वेब सीरीज में देखा था और उसमें तुम्हारा काम मुझे बहुत भाया। यशस्विनी दायमा इस क्यूट पैकेज की सबसे बड़ी प्रतिभा हैं, तुम हमेशा मेरी हकुना मटाटा बनी रहोगी।

श्रुति ने काजोल को शब्दों से परे एक प्रेरणा बताया।

वह आगे लिखती हैं, नीना कुलकर्णी आपके मजेदार व्यक्तित्व और विनम्रता से मुझे बहुत प्रेम है, जिंदगी और लोगों के प्रति आपके नजरिए का मैं इज्जत करती हूं। आप बेहद प्रेरणादायक और बेहद अच्छी हैं। मुक्ता बर्वे तुम्हें जानना बहुत अच्छा रहा और तुम बेहद प्रतिभाशाली हो!!! हमारी निर्देशक प्रियंका बनर्जी इस बेहतरीन स्क्रिप्ट के लिए आपका धन्यवाद।

Created On :   1 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story