इंडियन आइडल 11 के विजेता नुसरत फतेह अली के भक्त!
- इंडियन आइडल 11 के विजेता नुसरत फतेह अली के भक्त!
मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी का सफर काफी संघर्षो से भरा रहा है। पंजाब के बठिंडा में जूते पॉलिश करने वाले सनी को रियलिटी शो प्रतियोगिता जीतने के बाद बॉलीवुड में कई गाना गाने का अवसर मिला है। शो के दौरान उन्होंने ज्यादातर नुसरत फतेह अली खान के गानों का ही चयन किया, इसके अलावा वह खुद को उनका बहुत बड़ा प्रशंसक मानते हैं।
शो को जीतने के बाद सनी ने आईएएनएस से कहा, एक चीज ने मुझे बहुत ज्यादा खुशी दी और वो यह थी कि मेरा नाम उन जैसे दिग्गज गायक के साथ जोड़ा गया। जबकि मैं इसके काबिल नहीं हूं। मैं उनकी तरह नहीं बन सकता, लेकिन मैं उनकी तरह नाम जरूर कमाना चाहता हूं। मैं उनका प्रशंसक नहीं, बल्कि भक्त हूं।
वहीं उनसे पूछे जाने पर कि क्या वह किसी फिल्म के लिए उनके गाने को रीक्रिएट करेंगे? इस पर सनी ने कहा, उनका लोकप्रिय गाना मेरे रश्क-ए-कमर और सानू इक पल चैन न आवे पहले ही रीक्रिएट हो चुके हैं। अगर मुझे कभी ऐसा मौका मिलता है तो मुझे गाना देखना होगा। मैं फिल्म की परिस्थिति देखूंगा और फिर गाने का चयन करूंगा।
Created On :   26 Feb 2020 5:31 PM IST