धड़कन जिंदगी की के अभिनेता विद्युत जेवियर शो में अपने किरदार से खुश
- धड़कन जिंदगी की के अभिनेता विद्युत जेवियर शो में अपने किरदार से खुश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता विद्युत जेवियर शो धड़कन जिंदगी की में अपने किरदार में बदलाव को लेकर खुश हैं। दरअसल, वह समय के साथ किरदारों में विकास को लेकर संतुष्ट महसूस करते हैं।
इस शो में विद्युत डॉ अभय साठे का किरदार निभा रहे हैं।
विद्युत ने कहा, मैं अभय के किरदार से वास्तव में खुश हूं। पहले कुछ एपिसोड में आपने जो अभय में देखा, अब वह वैसा अभय नहीं है। वह अधिक परिपक्व, समझदार है और जानता है कि उसकी सीमाएं क्या हैं। वह जानता है कि कब सीमा पार नहीं करनी है और कब इसे केवल जरूरतमंद दोस्त की मदद करना है। अभय की जिंदगी में पिछले कुछ हफ्तों से उथस-पुथल मची थी, जिसे उन्होंने बहुत अच्छी तरह से संभाला है।
अभिनेता कई शो कर रहे हैं और कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे दबंग, दबंग 2 और वेब सीरीज 24: इंडिया में भी काम कर चुके हैं। विद्युत का कहना है कि शो में जिस तरह से उनके किरदार को दिखाया गया है, वह बहुत वास्तविक लगता है और वह इसे एक शानदार अनुभव कहते हैं।
विद्युत कहते हैं, मैं इस बात से बहुत संतुष्ट हूं कि सब कुछ कैसे चल रहा है। किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना अद्भुत है जिसने इतना अच्छा लिखा है। इससे न केवल मुझे अपने अभिनय कौशल को बढ़ाने में मदद मिली, बल्कि मैं जीवन के बहुत सारे सबक भी सीख रहा हूं। धड़कन जिंदगी की सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
आईएएनएस
Created On :   18 Feb 2022 2:00 PM IST