पेरिस की गलियों में सूट-बूट में दिखा 'फकीर', धनुष की हॉलीवुड फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

dhanush first hollywood film the extra ordinary journey of the fakir poster released
पेरिस की गलियों में सूट-बूट में दिखा 'फकीर', धनुष की हॉलीवुड फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज
पेरिस की गलियों में सूट-बूट में दिखा 'फकीर', धनुष की हॉलीवुड फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धुनष को तो आप जानते ही होंगे। वहीं धुनष जिनके ‘कोलावरी डी’ सॉन्ग ने तहलका मचा दिया था। बच्चे बच्चे की जुबान पर उनका गाना था। बॉलीवुड फिल्म "रांझणा" में भी धनुष ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया था। जी हां वहीं धनुष अब हॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। साउथ की फिल्मों में कमाल करने के बाद अब वे इंटरनेशनल मंच पर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाएंगे। 

 

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। हालांकि इस फर्स्ट लुक में धनुष कहीं से भी फकीर नहीं दिख रहे हैं। इस फिल्म को केन स्कॉट ने निर्देशित किया है। फिल्म में धनुष के साथ फ्रांसीसी एक्टर बेरेनाइस बेजो, बरखाद अब्दी और एरिन मोरियट्री नजर आएंगे। 
 
 

 

बता दे कि ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ अजातशत्रु की कहानी है जो एक फकीर है। वह राजस्थान के एक गांव के लोगों को अपनी चालबाजी से फांस लेता है, वे समझते हैं कि उसके पास कोई दैवी शक्ति है और वे उसे पेरिस जाने के लिए पैसे देते हैं, ताकि वह वहां जाकर आइकिया से कीलों वाला बिस्तर खरीद सके। ये फिल्म फ्रांसीसी लेखक रोमेन पुअर्तोलास के उपन्यास ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब’ पर बेस्ड है। 


करीब 36 देशों में इस किताब ने बेस्टसेलर का रिकॉर्ड बनाया है। 2013 में इस किताब को लॉन्च किया गया था। पहले किताब फ्रेंच में लिखी गई थी, बाद में इसका अनुवाद इंग्लिश में किया गया। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मध्यपूर्व और इजराएल में प्रदर्शन के लिए बेचे गए हैं।

 

फिल्म में 15 देशों के कलाकार शामिल

धनुष अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके फिल्म के बाद धनुष फिर किसी तमिल फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग ब्रसेल्स, रोम और पेरिस में भी की गई है। फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ में 15 देशों के कलाकार शामिल किए गए हैं। फिल्म का क्रू स्टाफ इंटरनेशनल इंडो-फ्रैंच-बेल्जियम का है। धनुष इसी साल अपनी पहली फिल्म "पॉवर पांडी" डायरेक्ट करेंगे। उनकी यह फिल्म "मिडिल एज कपल" पर आधारित है। 

 

 

Created On :   2 Nov 2017 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story