धर्मेंद्र ने कहा, 'सब्जी मंडी' बन गई है फिल्म इंडस्ट्री, पैसे के लिए कलाकार कुछ भी करने को तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐक्टर धर्मेंद्र अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बयान दिया है। दिग्गज अभिनेता का मानना है कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री "सब्जी मंडी" बन गया है, और वर्तमान परिदृश्य में कलाकार पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
एक चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज की फिल्म की दुनिया उनके युग से अलग है, क्योंकि आज कलाकार पैसों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। कलाकार पैसों के लिए कहीं भी नाच-गा रहे हैं। जहां कहीं भी पैसा है, वहां जा रहे हैं। आज पैसा सब कुछ है लेकिन हमारे समय में ऐसा नहीं था। देव आनंद में जो था, वह अब किसी में नहीं है।"
धर्मेंद्र ने अपने प्रेरणास्रोत रहे लोगों के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, "मेरे लिए दिलीप कुमार प्रेरणास्रोत थे और मधुबाला उससे भी ज्यादा। मैं दिलीप कुमार और हीरोइनों को देखकर सोचता था कि ये अप्सराएं हैं। मैं सोचता था कि यह लोग कहां रहते हैं? आज मैं सोचता हूं कि मुझमें भी कोई बात थी तभी लोगों ने मुझे इतना पसंद किया।"
फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड को लेकर धर्मेंद्र ने बताया कि, "इस इंडस्ट्री में आपको अवॉर्ड लेना आना चाहिए। मुझमें वह शातिरपन और खूबी नहीं थी। लोग अवॉर्ड पाने के लिए ओछे तरीके अपनाते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं अवॉर्ड लेने गया था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि दिलीप कुमार मुझे अवॉर्ड देंगे। मैं दिलीप साहब के लिए वहां गया था। मुझे फिल्मफेयर से कोई मतलब नहीं था।
धर्मेंद्र अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें "फूल और पत्थर", "शोले", "यादों की बारात", "मेरा गांव मेरा देश" और "चुपके चुपके" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे कई दिग्गजों के साथ भी कम कर चुके हैं, जिनमें देव आनंद, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान सहित कई बड़े सितारे हैं।
Created On :   2 Dec 2017 12:27 AM IST