म्यूजिक वीडियो में हिना संग नजर आएंगे धीरज धूपर

Dheeraj Dhupar will be seen with Hina in a music video
म्यूजिक वीडियो में हिना संग नजर आएंगे धीरज धूपर
म्यूजिक वीडियो में हिना संग नजर आएंगे धीरज धूपर
हाईलाइट
  • म्यूजिक वीडियो में हिना संग नजर आएंगे धीरज धूपर

मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान और धीरज धूपर हमको तुम मिल गए म्यूजिक वीडियो संग नजर आएंगे, जिसमें बेपनाह प्यार दिखाया गया है।

लव सांग को आवाज दी है विशाल मिश्रा ने और इसे सैयद कादरी ने लिखा है।

नए म्यूजिक वीडियो में हिना खान और धीरज धूपर के बीच लव बांड दिखाया गया है।

हिना ने कहा, हमको तुम मिल गए के शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा अनुभव हुआ। सांग को न केवल खूबसूरती से चित्रित किया गया है, बल्कि इसे सही अर्थ के साथ सुंदर तरीके से पेश किया गया है।

धीरज ने कहा, हमको तुम मिल गए एक इमोशनल सॉग है, जिसे दिग्गज संगीतकार नरेश शर्मा ने कम्पोज किया है। इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। हिना के साथ काम करना बहुत अद्भूत रहा, यह पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें हम दोनों ने पहली बार साथ काम किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद करेंगे।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   15 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story