अंबानी स्कूल एन्यूअल डे: अपने बच्चों को एप्रीशिएट करने पहुंचीं ऐश्वर्या और गौरी खान

Dhirubhai Ambani International School Annual Day: Celebrities arrived for their children
अंबानी स्कूल एन्यूअल डे: अपने बच्चों को एप्रीशिएट करने पहुंचीं ऐश्वर्या और गौरी खान
अंबानी स्कूल एन्यूअल डे: अपने बच्चों को एप्रीशिएट करने पहुंचीं ऐश्वर्या और गौरी खान

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एन्यूअल डे था। जिसमें कई फिल्मी सितारे अपने बच्चों के लिए स्कूल पहुंचे। एन्यूअल डे पर होने वाली कल्चरल एक्टिविटी में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने डांस किया तो वहीं शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले ने भी स्टेजर परफॉर्म किया। इसी के साथ कई सेलिब्रिटी अपने बच्चों के साथ दिखे। फंक्शन में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी शामिल हुए। इस मौके पर ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। वहीं आराध्या भी बेहद खूबसूरत नजर आईं। अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा को भी इस दौरान देखा गया। 

 

Created On :   22 Dec 2018 11:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story