दीया मिर्जा ने साझा की बचपन की तस्वीर
- दीया मिर्जा ने साझा की बचपन की तस्वीर
मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने गुरुवार को पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने बचपन के दिनों की एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर में वह सलवार कमीज पहने हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ दीया ने लिखा, मैं अपने इस बचपन के वक्त को और क्या कहूंगी? ब्रह्मांड का समय हमेशा सही होता है, भले ही हम उसे समय पर न जानते हों।
दीया मिर्जा ने इसके साथ ही हैशटैग थ्रोबैक थर्सडे भी टैग किया।
दरअसल थ्रोबैक थर्सडे के तहत कई सितारे अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री ने अपनी पुरानी तस्वीर साझा की है।
कई बॉलीवुड सहयोगियों सहित, नेटिजन्स ने दीया की थ्रोबैक तस्वीर को बहुत पसंद किया।
उनकी तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने टिप्पणी करते हुए कहा, प्यारी दी।
नीलम कोठारी सोनी ने लिखा, सो क्यूट।
एकेके/आरएचए
Created On :   29 Oct 2020 10:00 PM IST