क्या कंगना ने रिया को कहा वल्चर?

Did Kangana tell Ria a culture?
क्या कंगना ने रिया को कहा वल्चर?
क्या कंगना ने रिया को कहा वल्चर?

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म केदारनाथ में उनकी सह-कलाकार रहीं सारा अली खान के बीच कथित रिश्ते पर सवाल उठाए हैं।

कंगना की टीम ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, सुशांत और सारा के अफेयर की खबरें मीडिया में चारों ओर थीं। आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे। ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउसाइडर्स को सपने दिखाकर फिर उन्हें पब्लिकली छोड़ क्यों देते हैं? इसके बाद तो जाहिर ही है कि सुशांत एक वल्चर के झांसे में आ गए थे।

दरअसल कंगना की टीम की तरफ से यह बयान सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आया जिसमें उन्होंने सारा और सुशांत के बीच रिलेशनशिप पर बात की थी।

सैमुअल ने लिखा, मुझे याद है कि केदारनाथ के प्रचार के दौरान सुशांत और सारा एक-दूसरे संग काफी प्यार में थे। दोनों हमेशा साथ रहते थे। उनका यह प्यार काफी मासूम था। दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते थे जैसा कि आजकल के रिश्तों में काफी कम ही देखने को मिलता है।

सैमुअल ने यह भी बताया कि साल 2019 में आई सुशांत की फिल्म सोनचिड़िया के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद उनके बीच रिश्ते में दरारें आईं।

हालांकि कंगना की सोशल मीडिया टीम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस बात से सभी वाकिफ हैं कि सुशांत इसके बाद रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे।

तो ऐसे में लोग यह सोच रहे हैं कि क्या कंगना ने रिया को गिद्ध और सारा को फैंसी नेपोटिज्म किड कहा?

एएसएन/जेएनएस

Created On :   20 Aug 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story