स्क्रीन पर नकारात्मक किरदार को यकीन करने लायक बनाना मुश्किल : नमित दास
- स्क्रीन पर नकारात्मक किरदार को यकीन करने लायक बनाना मुश्किल : नमित दास
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता नमित दास आर्या में एक ग्रे शेड्स का किरदार निभा रहे हैं। उनका कहना है कि पर्दे पर किसी नकारात्मक किरदार को यकीन करने लायक बनाना आसान नहीं है।
आर्या में नमित, जवाहर नामक एक शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि पर्दे पर एक नकारात्मक किरदार को यकीन करने लायक बनाना मुश्किल काम है और यह किसी अभिनेता के अभिनय का परीक्षण लेता है। मैंने हमेशा से उन कलाकारों की सराहना की है, जिन्होंने बड़े ही आराम से ग्रे किरदारों को निभाया है और हमेशा से ऐसी ही किसी भूमिका को निभाने की मेरी चाह रही है। शुक्र है कि आर्या से मेरी यह ख्वाहिश पूरी हुई और दर्शकों को इसमें मेरी परफॉर्मेस पसंद आई यह एक बोनस है।
नमित जल्द ही मीरा नायर की आगामी शो ए सूटेबल बॉय और माफिया नामक एक डिजिटल सीरीज में दिखाई देंगे।
Created On :   3 July 2020 6:31 PM IST