माता-पिता को घर में रखना हो रहा मुश्किल : जेनिफर गार्नर

Difficult to keep parents at home: Jennifer Garner
माता-पिता को घर में रखना हो रहा मुश्किल : जेनिफर गार्नर
माता-पिता को घर में रखना हो रहा मुश्किल : जेनिफर गार्नर
हाईलाइट
  • माता-पिता को घर में रखना हो रहा मुश्किल : जेनिफर गार्नर

लॉस एंजेलिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार जेनिफर गार्नर अपने पिता विलियम और मां पैट्रीशिया से इस वक्त काफी परेशान हैं, जो कोरोनावायरस के इस प्रकोप के बीच घर पर रुकने और सार्वजनिक जगहों से दूरी बनाने की बात को मानने से इंकार कर रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए इस वक्त लोगों से सार्वजनिक जगहों से दूरी बनाने और घरों में रहने की अपील की जा रही है। ऐसे में गार्नर ने अमेरिकी शो के मेजबान जिमी फैलॉन को बताया कि वह अपने माता-पिता से इस वक्त बेहद परेशान हैं, जो इस जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, नौजवान, बीस साल से कम आयु वाले लोग और मेरे माता-पिता को लेकर सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। मैं अपने माता-पिता से कह रही हूं कि आप लोगों के लिए ही ये सारे नियम बनाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें तो बस बाहर यहां-वहां जाना है। घर में रहे, आपको रहना होगा।

Created On :   21 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story