दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

Dilip Kumars younger brother Aslam Khan dies
दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन
दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 88 साल के थे और कोविड-19 से संक्रमित थे।

16 अगस्त को उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उनके निधन होने की सूचना मिली।

दिग्गज अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और बाद में दिलीप कुमार ने भी खबर को री-ट्वीट किया।

फारूकी ने लिखा, दिलीप साब के सबसे छोटे भाई का मुंबई के लीलावती अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया है। हम ईश्वर से हैं और उन्हीं के पास लौट जाते हैं।

उन्होंने अपने इस पोस्ट में दिलीप कुमार को टैग भी किया।

अभिनेता के दूसरे भाई एहसान खान भी इस वक्त अस्पताल में रहकर कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं।

सांस फूलने की दिक्कत आने के बाद दोनों भाइयों को शनिवार रात अस्पताल ले जाया गया। दोनों को ही आर्टिफिशियल ब्रीदिंग सपोर्ट पर रखा गया।

एहसान के बारे में फारूकी ने आईएएनएस को बताया, एहसान खान अब भी लीलावती में ऑब्जर्वेशन पर हैं। वह ठीक हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि वह पहले से ज्यादा ठीक हुए हैं। हम दुआ कर रहे हैं।

दिग्गज अभिनेता के बारे में उन्होंने बताया, दिलीप साब की स्थिति ठीक है। वह मार्च से होम क्वॉरंटाइन पर हैं।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   21 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story