दिलजीत दोसांझ ने साझा किए जिंदगी में सफलता का मूल मंत्र
- दिलजीत दोसांझ ने साझा किए जिंदगी में सफलता का मूल मंत्र
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का कहना है कि फोकस ही जीवन में सफलता की कुंजी है।
इंस्टाग्राम पर कलरफुल शर्ट पहने दिलजीत ने अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा है : हैशटैगफोकस्ड। जिंदगी में आपका ध्यान कई बार भटकेगा लेकिन हमेशा फोकस्ड रहिए। आप एक ही बार जीते हैं इसलिए परवाह नहीं करनी किसी दी..कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है..बाबा सब दा भला करें।
दिलजीत ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह साल 1998 में आई गोविंदा की हिट फिल्म दुल्हे राजा के गीत लड़का दीवाना लगे पर डांस करते दिखे।
उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई हिट गुड न्यूज में देखा गया था जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी जैसे कलाकार भी शामिल थे। इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
Created On :   11 July 2020 8:30 PM IST