दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप

Diljit photoshopped his picture with Invaka
दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप
दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप
हाईलाइट
  • दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट करते हुए उसमें खुद की तस्वीर को भी जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

दिलजीत ने रविवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह ताजमहल के सामने इवांका के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह दिलजीत की असली तस्वीर नहीं है, बल्कि यह सिर्फ इवांका की तस्वीर है जिसे एडिट कर उन्होंने इसमें खुद को जोड़ा है।

इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं और इवांका। पीछे ही पड़ गई, कहती है, ताजमहल जाना..ताजमहल जाना..मैं फिर ले गया और क्या करता??

इस तस्वीर को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

Created On :   1 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story