दिलजीत का जीओएटी प्रशंसकों को समर्पित
- दिलजीत का जीओएटी प्रशंसकों को समर्पित
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक नए एल्बम कवर के साथ आए हैं और उनका कहना है कि यह उन सभी के लिए है जिन्होंने उन्हें और उनकी गायकी को प्रोत्साहित किया है।
दिलजीत के इस एल्बम का शीर्षक जीओएटी है जो इंडस्ट्री में उनके सफर को बयां करता है।
वह कहते हैं, ईश्वर की कृपा और प्रशंसकों के प्यार से पिछले 18 सालों का मेरा यह सफर काफी शानदार रहा है। मुझे लोगों का जो प्यार और उनकी तरफ से जिस तरह की सराहना मिली उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी बना रहूंगा। यह उन सभी के लिए है जिन्होंने मेरे और मेरी गायकी को प्रोत्साहित किया और प्यार दिया।
बुधवार की शाम को इसे रिलीज किया गया।
अभिनय की बात करें, तो दिलजीत साल 2019 में आई हिट फिल्म गुड न्यूज में नजर आए थे जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार भी थे।
Created On :   29 July 2020 9:30 PM IST