ई-कैरिज पहल के लिए डिनो, केतन पेटा की तरफ से सम्मानित

Dino awarded by Ketan Peta for e-carriage initiative
ई-कैरिज पहल के लिए डिनो, केतन पेटा की तरफ से सम्मानित
ई-कैरिज पहल के लिए डिनो, केतन पेटा की तरफ से सम्मानित

मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। जानवरों के प्रति नैतिक व्यवहारों के लिए काम करने वाली एक पशु-अधिकार संस्था पेटा (इंडिया) ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया और उद्यमी केतन कदम को अपने इनोवेटिव बिजनेस अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

दोनों को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की वजह यह है कि इन्होंने अपने इलेक्ट्रॉनिक-बैटरी चालित वाहन या कैरिज व्यवसाय यूबीओ राइड्स के माध्यम से मुंबई में ई-कैरिज के अपने अनोखे पहल की शुरुआत की है।

Created On :   10 Dec 2019 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story