निर्देशक कल्पना लाजमी ICU में भर्ती, अस्पताल का खर्च उठाएंगे ये सितारे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशिका कल्पना लाजमी इन दिनों किडनी की प्रॉब्लम का सामना कर रही हैं। बीते दिन उनकी अचानक तबियत खराब गई। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कल्पना लाजमी को आईसीयू में भर्ती किया गया है। कल्पना की एक किडनी में काम करना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई है। कल्पना की मां ललिता लाजमी ने इस खबर की पुष्टि की है। कल्पना बीते कई दिनों से हफ्ते में चार बार डायलिसिस के लिए जाती थी।
कल्पना लाजमी की तबियत की सूचना जैसे ही फिल्म कलाकारों को मिली, कई सितारें एक साथ आ गए। फिल्मकार अशोक पंडित ने बताया कि उनके मेडिकल बिल्स का खर्च उठाने का जिम्मा इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन, आमिर खान और रोहित शेट्टी ने उठाया है। बता दें कि बॉलीवुड में कल्पना कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें "एक पल", "लोहित किनारे", "रुदाली", "दरमियान: इन बिटवीन", "क्यों?" और "चिंगारी" जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।
कल्पना ने बताया, "आज सुबह मेरे दिल की धड़कन में कमी से महसूस हुई, मैं किडनी की बीमारी से ग्रसित हूं और मेरी दोनो किडनियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं। " लाजमी ने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अगले 24 से 48 घंटों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं बिना किसी सहारे के चलने के लिए खुद को डेढ़ साल और वक्त दूंगी। फिल्म इंडस्ट्री का इस मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद करती हूं।
कल्पना ने बताया, "5 नवंबर को मेरे पार्टनर (भूपेन हजारिका) की पुण्यतिथि थी, जिसके लिए मैं एक प्रोग्राम में शामिल होने वाशी गई थी, लेकिन जैसे ही मैं सुबह उठी तो बहुत कमजोरी महसूस हुई जिसके बाद मुझे आईसीयू में भर्ती कराया गया। कल्पना को फिल्म "रुदाली" के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कल्पना 40 साल तक म्यूजिक कंपोजर भूपेन हजारिका की बिजनेस पार्टनर रहीं हैं। भूपेन हजारिका पर कल्पना एक बायोपिक भी बनाना चाहती हैं।
Created On :   7 Nov 2017 11:41 AM IST