दिशा पटानी ने राधे पर कहा, सलमान के साथ दोबारा काम करने की कल्पना नहीं की थी
- दिशा पटानी ने राधे पर कहा
- सलमान के साथ दोबारा काम करने की कल्पना नहीं की थी
मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी एक ओर जहां अपनी आगामी फिल्म मलंग की रिलीज की तैयारी में लगी हैं, वहीं वह आगामी फिल्म राधे में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर अति उत्साहित हैं। इससे पहले दिशा ने भारत में सलमान के साथ काम किया था।
इस बारे में दिशा ने आईएएनएस से कहा, सलमान सर बॉलीवुड में सालों से बड़े स्टार रहे हैं, मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि उनके साथ भारत के बाद दोबारा काम कर पाउंगी। जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तो यह जानकर मैं खुश हो गई कि मैं सलमान खान के साथ फिर से काम करूंगी। हालांकि जब राधे का मौका मुझे मिला, मैं सातवें आसमान पर थी। मुझे यह कहानी बहुत पसंद है और मुझे फिर से सर के साथ काम करने को मिलेगा। मुझे लगता है कि मेरी कड़ी मेहनत के साथ ही मेरा भाग्य भी अच्छा है।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज होगी।
Created On :   27 Jan 2020 5:01 PM IST