भारत में होगा दिशा पाटनी का जबरदस्त एक्शन,ट्रेनिंग वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री दिशा पाटनी फिल्म भारत को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दिशा की चर्चाओं की वजह है, उनका लेटेस्ट वीडियो, जिसमें दिशा जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही है। दिशा ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, "बागी 2" की सफलता के बाद दिशा अपना हर कदम फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं, और अपने हर किरदार के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं।
बता दें कि दिशा अपनी शानदार अदाकारी से लगातार ही दर्शकों का दिल जीत रही हैं, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'एम एम धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' से ही दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी। उसके बाद 'बागी 2' की सफलता ने उन्हें फिल्ममेकर्स की पसंदीदा एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार कर दिया। हाल ही में दिशा, टाइगर श्रॉफ के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर भी चर्चाओं में रहीं, मगर ब्रेकअप की खबरों के बाद ही टाइगर और दिशा डिनर डेट पर स्पॉट हुए।
सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने इसकी शूटिंग माल्टा और अबु धाबी में की है। अब दिशा इस फिल्म की तैयारियों में जी जान से जुट गई हैं। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। दिशा पाटनी, सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म भारत में अपने कैरेक्टर के लिए दिशा पटानी इन दिनों जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं, और वो सिर्फ अपनी फिजीक पर नहीं बल्कि खतरनाक एक्शन की भी ट्रेनिंग ले रही हैं, दिशा के शेयर किए वीडियो में उनकी एक्शन ट्रेनिंग की जबरदस्त झलक थी, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि दिशा फिल्म में सलमान के साथ शानदार एक्शन कारनामा करेंगी। दिशा ने ड्रॉप किक का वीडियो शेयर करने के साथ ‘भारत द फिल्म’ का हैशटेग इस्तेमाल किया है। दिशा को एक्शन्स ट्रेनिंग राकेश यादव से ले रही हैं। दिशा ने अपने वीडियो में उन्हें भी टैग किया है। राकेश ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा के कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वो जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं।
Created On :   24 Oct 2018 8:52 AM IST