डिज्नी, मार्वल मूवीज की हाल-फिलहाल जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू नहीं होगी
लॉस एंजेलिस,7 मई (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित डिज्नी और मार्वल फिल्मों के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी के कारण टाल दिया गया है और स्टूडियो ने खुलासा किया है कि फिलहाल निकट भविष्य में किसी को इसकी शूटिंग, प्रोडक्शन का काम फिर से शुरू होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
डिज्नी के सीईओ बॉब चापेक ने फिर से प्रोडक्शन शुरू होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, अभी कोई इरादा नहीं।
डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, चापेक ने कहा कि प्रोडक्शन का काम फिर से सुरू होने पर वे लोग मास्क पहनने की जिम्मेदारी का फिर से ध्यान रखेंगे।
महामारी के कारण डिज्नी ने शांग-ची, द लास्ट डुअल, द लिटिल मरमेड, नाइटमेयर एली, श्रंक और पीटर पैन एंड वेंडी के प्रोडक्शन को रोक रखा है।
चापेक ने कहा कि हम इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने में विश्वास करते हैं।
Created On :   7 May 2020 6:30 PM IST