माईली और हेम्सवर्थ के बीच तलाक को अंतिम रूप दिया गया
By - Bhaskar Hindi |29 Jan 2020 9:00 AM IST
माईली और हेम्सवर्थ के बीच तलाक को अंतिम रूप दिया गया
हाईलाइट
- माईली और हेम्सवर्थ के बीच तलाक को अंतिम रूप दिया गया
लॉस एंजेलिस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गायिका माईली साइरस और अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ के बीच तलाक को अंतिम रूप देने के बाद ये दोनों कथित तौर पर अब सिंगल हैं।
बिलबोर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत के ब्यौरे से यह पता चलता है कि लॉस एंजेलिस के एक न्यायाधीश ने मंगलवार को इनके बीच तलाक को अंतिम रूप दिया, जिससे इनकी शादीशुदा जिंदगी का यहीं अंत होता है।
साल 2018 के दिसंबर में शादी करने के आठ महीने के बाद ही ये दोनों अलग हो गए थे और इसके बाद अगस्त में लियाम ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी।
अपने अलगाव की घोषणा करते हुए दोनों ने एक बयान में कहा कि वे खुद पर और अपने करियर पर ध्यान देने का निर्णय ले रहे हैं और दोनों के पास जितने भी पालतू जानवर हैं वे उनके समर्पित पालक बने रहेंगे।
Created On :   29 Jan 2020 2:30 PM IST
Tags
Next Story