डीजे डिप्लो ने कहा कि मॉडल जेवोन किंग से उन्हें एक बेटा है
लॉस एंजेलिस, 11 मई (आईएएनएस)। डीजे डिप्लो ने मातृ दिवस के मौके पर इस बात की पुष्टि की कि मार्च में मॉडल जेवोन किंग ने उनके बच्चे को जन्म दिया।
ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर डिप्लो की तरफ से कुछ तस्वीरें साझा की गई, जिनमें से पहली तस्वीर उनके बचपन की है और इसमें वह अपनी मां बारबरा जीन कॉक्स संग नजर आ रहे हैं। दूसरे में उनकी पूर्व पत्नी कैथरीन लॉकहार्ट अपने दोनों बच्चों लॉकेट (10) और लेजर (6) संग नजर आ रही हैं।
हालांकि उनकी साझा की गई तीसरी तस्वीर ने ही दर्शकों के ध्यान को सबसे ज्यादा आकर्षित किया, जिसमें किंग अपने बेटे पेस को पकड़ी हुई हैं, जिसे उन्होंने 20 मार्च को जन्म दिया।
डिप्लो इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखते हैं, मुझे जिंदगी देने और इसे बनाने में मेरी मदद करने के लिए आपका धन्यवाद - दुनिया की तीन सबसे शक्तिशाली महिलाएं।
वह आगे लिखते हैं, प्रगति की दिशा में मेरा काम अब भी जारी है, लेकिन आप तीनों ने तीन परफेक्ट खूबसूरत लड़के दिए हैं। मैं आप सबसे बेइंतहा प्यार करता हूं।
Created On :   11 May 2020 5:00 PM IST