जैकलीन के देसी अवतार पर डीजे स्नैक हुए फिदा

DJ snacked on Jacquelines desi avatar
जैकलीन के देसी अवतार पर डीजे स्नैक हुए फिदा
जैकलीन के देसी अवतार पर डीजे स्नैक हुए फिदा
हाईलाइट
  • ग्रैमी-नॉमिनेटेड निर्माता डीजे स्नेक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के देसी लुक को देखकर उन पर फिदा हो गए
  • जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रैमी-नॉमिनेटेड निर्माता डीजे स्नेक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के देसी लुक को देखकर उन पर फिदा हो गए।

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं। तस्वीर में जैकलीन खुले बालों में नजर आ रही हैं।

डीजे स्नेक ने जैकलीन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फायर ईमोजी पोस्ट किया जिसे देखकर यही लगता है कि जैकलीन को देखकर उनकी बोलती बंद हो गई होगी।

साल के प्रारंभ में जैकलीन मुंबई में डीजे स्नेक के संगीत समारोह में भी शामिल हुई थीं।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story