कोविड-19 से संक्रमित पाए गए डी. एल. ह्यूगले
लॉस एंजेलिस, 21 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता व स्टैंडअप कॉमेडियन डी.एल. ह्यूगले ने खुलासा किया है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वेरायटी डॉट कॉम के मुताबिक, शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती हुए इस कलाकार का कहना है कि उनमें फ्लू, सांस लेने में दिक्कत, बुखार या मुंह में स्वाद या सूंघने की क्षमता में कमी जैसे कोई भी लक्षण नहीं थे।
अभिनेता ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्हें उनके होटल के कमरे में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
उनके प्रतिनिधि ने कहा कि पूरे हफ्ते काम करने और सफर करने के दौरान वह थक चुके थे और उन्हें चिकित्सकों के निर्देशानुसार परीक्षण के लिए रातभर अस्पताल में रखा गया। हालांकि शनिवार सुबह में उनकी हालत में सुधार देखने को मिली है।
उनके प्रतिनिधि ने कहा, वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनके लिए दुआओं व अच्छे विचारों के लिए उन्होंने आप लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
ह्यूगले नैशविले में स्थित जेनीस कॉमेडी क्लब में परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया और उनके कोविड-19 से संक्रमित होने का पता लगा।
Created On :   21 Jun 2020 7:00 PM IST