गजब ! इस आइलैंड में रहते हैं सबसे ताकतवर गधे, पहनते हैं पायजामा
डिजिटल डेस्क, पेरिस। पालतु पशुओं के ठाठ तो सभी ने देखे व कुछ ने इनके नखरे भी सहे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऐसे गधे देखें हैं जो पायजामा पहनते हैं। इनकी देखरेख के लिए विशेष लोगों को नियुक्त किया जाता है। साथ ही खासतौर पर इनकी सेहत का ध्यान रखा जाता है।
फ्रांस के रे द्वीप में हर साल देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। इन पर्यटकों के लिए भी ये गधे आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां बेहद ताकतवर माने जाने वाले इन गधों का उपयोग फैक्ट्री में माल ढोने के हिसाब से किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन गधों को पायजामा ही क्यों पहनाया जाता है। बता दें कि अभी से ही नहीं बल्कि काफी समय पहले से ही इन गधों को पायजामा पहनाया जाता है।
दरअसल, इन गधों को नमक निकालने के काम में इस्तेमाल किया जाता है जहां इन्हें दलदली पानी में उतारा जाता है। यहां समुद्री हवाओं से बचाने के लिए और दलदली भूमि होने के कारण मच्छरों की तादाद भी काफी अधिक है। जब इन पशुओं पर सामान लादा जाता है तो मच्छर काटने का खतरा भी होता है।
गधों के पैरों पर मच्छर काटने से इनका संतुलन बिगड़ जाता था। इन मच्छरों से बचाव के लिये ही ये तरीका आजमाया गया जो काफी प्रभावी साबित हो रहा है।
Created On :   23 July 2017 2:12 PM IST