राम गोपाल वर्मा ने दी चेतावनी God, Sex, and Truth हैडफोन लगाए बिना ना देखें
डिजिटल डेस्क , मुंबई । बोल्ड कंटेंट पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर एक और अडल्ट फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म की अडल्टनेस का अंदाजा इसके नाम और कास्ट से लगाया जा सकता है। रामू फिल्म का नाम God, Sex, and Truth है और इसमें अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मल्कोवा लीड रोल में हैं। रामू की ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो गई है और खुद रामू ने इसे देखने के लिए गाइड लाइन जारी की है। दरअसल रामू ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज होने की जानकारी दी सात ही एक मैसेज भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा है। "God, Sex, and Truth" को हेड फोन या अच्छे स्पीकर के साथ देखें क्योंकि इसमें एम.एम. कीरावनी का म्यूजिक है जो फिल्म की ताकत है बिल्कुल मिया मल्कोवा की ब्यूटी की तरह।"
रामगोपाल वर्मा ने "God, Sex, and Truth" के बारे में फेसबुक पर भी लिखा था। वहां इस फिल्म का जिक्र करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा था- "God, Sex, and Truth" न तो फिल्म है, न ही शॉर्ट फिल्म और न ही सीरीज, ये सिर्फ मिया मल्कोवा के बारे में है जो सेक्स के ऊपर बात कर रही हैं कि सेक्स के उनके लिए क्या मायने हैं।"
फिल्म के खिलाफ दर्ज हो चुका केस
कॉन्ट्रोवर्शिल फिल्म "God, Sex, and Truth" की रिलीज के एक दिन पहले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। वर्मा ने यह फिल्म अमेरिकन पॉर्न स्टार मिया मल्कोवा को लेकर बनाई है और एक सोशल ऐक्टिविस्ट की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। बता दें कि फिल्म 26 जनवरी को सुबह 9 बजे रिलीज हो रही है।
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आईटी ऐक्ट 2000 के सेक्शन 67 के तहत इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री प्रसारित करने के तहत केस दर्ज हुआ है।
आरोप है कि अथॉरिटीज से सर्टिफिकेशन के झंझटों से बचने के लिए वर्मा फिल्म वेब पर रिलीज कर दिया हैं। संगठनों का कहना है, वर्मा महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह दिखाकर पॉर्नोग्राफी को प्रमोट कर रहे हैं।
कौन है मिया मल्कोवा?
मिया मल्कोवा 1 जुलाई साल 1992 में अमेरिका के कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में पैदा हुई थीं। मिया ने साल 2012 में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा, और जल्द ही हार्डकोर पोर्न की दुनिया में अपने लिए जगह बना ली। पोर्न की दुनिया का रास्ता मल्कोवा को दिखाने वाली उनकी बचपन की दोस्त थी, जो उन्हें दूसरी क्लास से जानती थी। मिया मल्कोवा को कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं जो पोर्न की दुनिया में दिए जाते हैं।
Created On :   27 Jan 2018 9:29 AM IST