बर्थडे स्पेशल: 70 की हुईं हेमा मालिनी, आज भी हैं वो कई दिलों की ड्रीमगर्ल

बर्थडे स्पेशल: 70 की हुईं हेमा मालिनी, आज भी हैं वो कई दिलों की ड्रीमगर्ल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रीमगर्ल, बॉलीवुड का वो नाम, जो किसी शायर की गजल भी है और झील का कंवल भी है, लेकिन ये कहीं भी नहीं मिलेगी और कभी भी नहीं मिलेगी, ना आज ना कल, क्योंकि ये ड्रीम गर्ल तो 38 साल पहले धर्मेंद्र जी की हो चुकी हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी की। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मीं हेमा मालिनी 70 साल की हो गई हैं। 70 साल की उम्र में हेमा की खूबसूरती ज्यो की त्यो बरकरार है। बॉलीवुड को पहली ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के रूप में मिली। हेमा मालिनी को ये खिताब उन्हें केवल उनकी फिल्म के लिए नहीं दिया गया था, बल्कि उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता के कारण ही उन्हें ड्रीम गर्ल कहा जाने लगा था। 70 के दशक में हेमा मालिनी की खूबसूरती और अदाकारी ने ऐसा डंका बजाया कि आम से खास सब उनके दीवाने हो गए। उस वक्त हिंदी सिनेमा के हीरोज ने उनसे शादी करने के लिए कई जतन किए, लेकिन हेमा का दिल सिर्फ धर्मेंद्र पर आया। 
 

Created On :   16 Oct 2018 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story