सुशांत मामले में गौरव आर्या से ईडी लगातार कर रही है पूछताछ

ED is constantly interrogating Gaurav Arya in Sushant case
सुशांत मामले में गौरव आर्या से ईडी लगातार कर रही है पूछताछ
सुशांत मामले में गौरव आर्या से ईडी लगातार कर रही है पूछताछ
हाईलाइट
  • सुशांत मामले में गौरव आर्या से ईडी लगातार कर रही है पूछताछ

मुंबई, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य से मंगलवार भी अपनी पूछताछ जारी रखी।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गोवा में होटल टैमरिड और कैफे कोटिंगा के मालिक गौरव आर्य को एक बार फिर से वित्तीय जांच एजेंसी के समक्ष मंगलवार सुबह हाजिर होना पड़ा। इस दौरान, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनके कथित चैट को लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ड्रग्स पर बातें करते नजर आ रहे हैं।

अधिकारी ने यह भी बताया कि आर्य से रिया और उनके भाई शौविक संग हुए पैसे के लेनदेन पर भी सवाल पूछे गए। गौरव के बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किए जा रहे हैं।

ईडी ने सोमवार को गौरव से पहली बार सात घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की। रविवार को आर्य ने दावा किया कि वो सुशांत से कभी नहीं मिले। साल 2017 में रिया से एक बार उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत मामले से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

एएसएन/एएनएम

Created On :   1 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story