एड शीरन ने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए बनाया टैटू

Ed Sheeran made tattoos for future children
एड शीरन ने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए बनाया टैटू
एड शीरन ने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए बनाया टैटू
हाईलाइट
  • एड शीरन ने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए बनाया टैटू

लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)। गायक एड शीरन ने भविष्य में होने वाले अपने पांच बच्चों के सम्मान में टैटू बनवाया है।

फिमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में बताया गया कि संडे समाचार पत्र में सूत्र द्वारा भेजे गए एक मेल के अनुसार, थिंकिंग आउट लाउड हिटमेकर, जिन्होंने चेरी सीर्बोन से शादी की है, उन्होंने अपने शरीर पर बनाए गए बॉडी आर्ट में कुछ टैटू और जोड़े हैं। उन्होंने अपनी पीठ पर रिंग्स बनाए हैं।

कथित तौर पर उनकी योजना यह है कि वह भविष्य में होने वाले अपने बच्चों की हाथ की छाप हर रिंग में बनाएंगे।

एक सूत्र ने कहा, एड एक बड़े कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह भी चाहते हैं उनका घर बच्चों से भरा रहे। उन्होंने अपनी पीठ पर पांच इंटरवेटेड सर्किल बनवाए हैं जो ओलंपिक रिंग की तरह दिख रहे हैं। वह प्रत्येक सर्कल में एक हथेली की प्रिंट का टैटू लगाना चाहता हैं।

Created On :   9 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story