एड शिरीन को है प्रॉपर्टी का बेहद शौक

Ed Shirin is very fond of property
एड शिरीन को है प्रॉपर्टी का बेहद शौक
एड शिरीन को है प्रॉपर्टी का बेहद शौक
हाईलाइट
  • एड शिरीन को है प्रॉपर्टी का बेहद शौक

लॉस एंजेलिस, 10 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर गायक एड शिरीन ब्रिटेन के सफक इलाके में और भी कई घर की इच्छा रखते हैं।

इस इलाके में वह पहले ही पांच घर खरीद चुके हैं।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र के हवाले से द सन ऑनलाइन ने कहा, उनके घरों और झील के बीच में स्थित तीन घरों के मालिकों को 29 वर्षीय इस गायक ने बताया कि अगर वे अपने घरों को बेचते हैं तो वह उन्हें इसकी मुंहमांगी कीमत देंगे।

सूत्र ने कहा, घरों के मालिकों को पता है कि जब वे यहां से जाने का फैसला लेंगे तो एड उन्हें इसकी बेहतर कीमत अदा करेंगे। ये घर मुख्य सड़क पर एड की जमीन के बीचोंबीच है, तो अगर आने वाले सालों में ये तीनों घर उन्हें मिल जाते हैं, तो वह इस जगह को अपने हिसाब से सुव्यवस्थित कर सकेंगे।

गायक ने अपनी रियासत में पहली प्रॉपर्टी साल 2012 में खरीदी थी। साल भर के अंदर उन्होंने अपनी जमीन पर एक स्विमिंग पूल, एक दो मंजिला ट्री हाउस और एक पब का निर्माण कराया और साल 2018 में उन्होंने एक गिरजाघर के निर्माण के लिए भी आवेदन किया।

लंदन में शिरीन की 22 संपत्तियां हैं, जिन्हें उन्होंने नकद देकर खरीदा है।

Created On :   10 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story