एफ्रॉन पृथ्वी दिवस पर विशेष पर्यावरण कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे
By - Bhaskar Hindi |14 April 2020 1:01 PM IST
एफ्रॉन पृथ्वी दिवस पर विशेष पर्यावरण कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे
लॉस एंजेलिस, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता जैक एफ्रॉन एक घंटे के एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करते नजर आएंगे, जो इस महीने के अंत में डिस्कवरी के आगामी पृथ्वी दिवस के कार्यक्रमों का हिस्सा है।
रैप के मुताबिक, जैक एफ्रॉन द ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप की मेजबानी टिकटॉक स्टार जैक किंग के साथ करेंगे। जहां उनके साथ लिल डिकी, लिजा कोशी और कोडी सिंपसन जैसी अन्य हस्तियां होंगी और हमारी धरती को साफ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर फोकस किया जाएगा।
विशेष कार्यक्रम में दुनियाभर के विभिन्न जगहों से ये स्टार नजर आएंगे, जिसमें एफ्रॉन के कैलिफोर्निया के होमटाउन में बीच की सफाई भी शामिल है।
वह डेनिस हेस का साक्षात्कार भी लेंगे, जिन्होंने 1970 में पृथ्वी दिवस की नींव रखी थी।
Created On :   14 April 2020 6:31 PM IST
Next Story