एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म को टक्कर देगी फरहान की फकीर ऑफ वेनिस !
डिजिटल डेस्क,मुबंई। जहां साल 2019 का पहला महीना दर्शकों के लिए खूब एंटरटेनिंग रहा तो वहीं अब फरवरी के महीने की शुरुआत में ही दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ ही फरहान अख्तर की फिल्म "फकीर ऑफ वेनिस" भी रिलीज हो रही है। फरवरी में इन दोनों फिल्मों की भिड़ंत होने जा रही है। देखने लायक होगा कौनसी फिल्म कहां तक दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाती है।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
1 फरवरी को सोनम की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, रिलीज हो रही है। फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल प्ले करते हुए दिखेंगे। यही नहीं, काफी लंबे वक्त बाद दर्शकों को जूही चावला और अनिल कपूर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। समलैंगिक रिश्तों पर आधारित होने के कारण फिल्म चर्चा में है।
फकीर ऑफ वेनिस
बात करें फिल्म फकीर ऑफ वेनिस की तो ये फिल्म साल 2009 में ही बनकर तैयार हो गई थी। साथ ही इस फिल्म की इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहना भी हुई थी और इसे सम्मानित भी किया गया था, लेकिन आपसी विवाद के चलते इसे रिलीज होने में 10 साल का समय लग गया। फिल्म का निर्देशन आंनद सुरापुर ने किया है। संगीत दिया है ए आर रहमान ने। फिल्म की कास्ट में फरहान अख्तर, अनु कपूर और कमाल सिद्धू भी शामिल हैं।
दो फिल्मों की टक्कर
दोनों फिल्मों की टक्कर में संभावना जताई जा रही है कि सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अधिक चलेगी, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच इसे देखने के लिए काफी एक्साइडमेंट देखा जा रहा है। इसके आलावा फिल्म की जो कहानी जिस विषय पर आधारित है, वह भी काफी संवेदनशील है जो देखने लायक है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक बज़ क्रिएट किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बात करें फिल्म फकीर ऑफ वेनिस की तो इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच ना तो कोई ज्यादा शोर है और ही फिल्म के प्रमोशन पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया।
Created On :   30 Jan 2019 1:18 PM IST