कृति सैनन से एकता कपूर, आप मेरी तरह एक डायनासोर हो
By - Bhaskar Hindi |29 May 2020 3:01 PM IST
कृति सैनन से एकता कपूर, आप मेरी तरह एक डायनासोर हो
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। निर्माता एकता कपूर को लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन एक डायनासोर हैं।
कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कमेंट सेक्शन में एकता ने कहा, मतलब आप मेरे तरह एक डायनासोर हो।
कृति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर खुद की लिखी एक कविता शेयर की, जिसमें उन्होंने सच्चे प्यार के बारे में बताया।
उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मैं एक पुरानी आत्मा हूं .जो सच्चे प्यार और वफादारी के विचार में विश्वास रखती है, जो पुराने गाने पसंद करती है, ढोंग भरी इस दुनिया में रियल रहना चाहती है, जो हाथ पकड़ने के विचार से प्यार करती है, जो माथे पर पेक, लंबे अनएक्सपेक्टेड मैसेज, ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर्स और कविता पसंद करती है।
Created On :   29 May 2020 8:31 PM IST
Tags
Next Story