बेखयाली गायक सचेत टंडन के नए गीत में आधुनिक नृत्य के तत्व
By - Bhaskar Hindi |8 Sept 2020 9:30 AM GMT
बेखयाली गायक सचेत टंडन के नए गीत में आधुनिक नृत्य के तत्व
हाईलाइट
- बेखयाली गायक सचेत टंडन के नए गीत में आधुनिक नृत्य के तत्व
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बेखयाली से चर्चा में आए गायक सचेत टंडन अपने नए गीत कांधे का वो तिल के साथ आने के लिए तैयार हैं।
आने वाला रोमांटिक ट्रैक में कंटेम्पररी डांस किया गया है, जिसमें जारा यास्मीन कोरियोग्राफर यूसुफ खान के साथ डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं।
जारा का कहना है कि कंटेम्पररी डांस सीखना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, मैं सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके और डांसिंग स्टेप मिलाने में नर्वस महसूस कर रही थी। वह बेहतरीन डांसर हैं, जबकि हमलोग फ्लेमेंको और पोल पर अभ्यास कर रहे थे। मैं फार्मल कंटेम्पररी डांस नहीं थी, इसलिए मुझे अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी।
गीत कांधे का वो तिल कुमार ने लिखा है और मनन भरद्वाज ने इसे संगीत दिया है। इस गीत को 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   8 Sept 2020 3:00 PM GMT
Tags
Next Story