ईला अरुण में गजब की एनर्जी है : नेहा शर्मा

Ella Arun has amazing energy: Neha Sharma
ईला अरुण में गजब की एनर्जी है : नेहा शर्मा
ईला अरुण में गजब की एनर्जी है : नेहा शर्मा
हाईलाइट
  • ईला अरुण में गजब की एनर्जी है : नेहा शर्मा

मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नेहा शर्मा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, जिसका नाम आफत-ए-इश्क है।

फिल्म में नेहा के साथ प्रख्यात गायिका व अभिनेत्री ईला अरुण भी हैं। नेहा का कहना है कि उनके लिए फिल्म में काम करने से जुड़ी सबसे खास बात ईला अरुण संग अभिनय करना है।

नेहा कहती हैं, फिल्म की शूटिंग में काफी मजा आ रहा है। सेट पर मौजूद सभी काफी काफी उत्साहित रहते हैं। पूरी की पूरी टीम काफी निडर, मेहनती और काम के प्रति जुनूनी हैं, नहीं तो कोरोना काल में शूटिंग करना ही असंभव सा हो जाता। मेरे लिए, एक ऐसी बेहतरीन टीम के साथ काम करना फिल्म में शामिल होने से संबंधित सबसे खास बात है, खासकर ईला अरुण मैम संग, उनमें गजब की एनर्जी है।

फिल्म के बारे में नेहा कहती हैं, यह एक मजेदार फिल्म है। उम्मीद करती हूं कि इसे देखते वक्त लोगों के चेहरों पर हंसी होगी। शूटिंग अभी भी जारी है।

यह फिल्म इंद्रजीत नट्टोजी द्वारा निर्देशित है, जिसे जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।

एएसएन/आरएचए

Created On :   23 Sept 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story