न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स कर रही हैं एलनाज
बर्लिन, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय फिल्मों में काम करने वाली ईरानी-जर्मन मॉडल व अभिनेत्री एलनाज नौरोजी क्वॉरेंटाइन का भरपूर सदुपयोग कर रही हैं। वह आजकल न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से ऑनलाइन एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं।
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित बहुचर्चित सीरीज सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री ने इस पर कहा, मुझे खुद पर और अपनी एक्टिंग पर काम करना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि इसमें अभी भी सीखने के लिए बहुत कुछ है। न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी संसार के कुछ बेहतर संस्थानों में से एक है और मैं हमेशा से ही वहां जाना चाहती थी, लेकिन सौभाग्य से अपने काम में हमेशा व्यस्त रही।
वह आगे कहती हैं, मुझे लगा कि ऑनलाइन कोर्स करने का यह एक उपयुक्त समय है। काफी सारा वक्त भी है। मैं इसे सिर्फ बैठकर और इंतजार में नहीं बिताना चाहती। कम से कम मुझे यह पता है कि इस महामारी से मैं एक बेहतर कलाकार बनकर बाहर आऊंगी और मुझे इसके लिए बेहद खुशी भी होगी।
एलनाज फिलहाल जर्मनी में हैं और खाना पकाना, बागवानी सहित और अधिक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रख रही हैं।
Created On :   16 May 2020 7:30 PM IST